Manmarziyaan : Unbiased Movie Review

Movie: Manmarziyan
Star Cast: Abhishek Bachchan, Taapsee Pannu, Vicky Kaushal
Director: Anurag Kashyap

आज Box Office पर release होने वाली दूसरी फ़िल्म है अनुराग कश्यप निर्देशित मनमर्जियाँ, इसमें मुख्य भूमिका में हैं Vicky Kaushal, Abhishek Bachchan, Taapsee Pannu । Manmarziyaan एक emotional romantic comedy drama है और इसकी कहानी एक love triangle पर आधारित है जिसे लिखा है Kanika Dhillon ने और इस Love triangle में हैं Taapsee Pannu रूमी की भूमिका में हैं, विकी कौशल vicky की भूमिका में, Abhishek Bachchan रॉबी की भूमिका में हैं, इसकी कहानी को समझने के लिये आप Hum Dil De Chuke Sanam को refer कर सकते हैं, इस फ़िल्म में तापसी विकी कौशल से बेपनाह प्यार करती है, जो एक DJ है और एक अच्छे break के इंतज़ार है, उधर NRI अभिषेक बच्चन शादी के लिये अपने घर अमृतसर आता है और तापसी और अभिषेक का विवाह हो जाता है क्यूँकि Vicky शादी की ज़िम्मेदारी निभा पाने के लिए तैयार नहीं होता लेकिन वो भी बेपनाह प्यार करता है, लेकिन अब शादी के बाद क्या होता है क्या अभिषेक और तापसी एक दूसरे के हो जाते हैं या तापसी अभी भी Vicky को भुला नहीं पाती क्यूँकि उधर विकी भी नहीं भुला पा रहा है, finally तापसी फ़िल्म में किसे सम्पूर्ण रूप से अपनाती है अभिषेक को या विकी को ये देखने के लिए आपको फ़िल्म देखनी पड़ेगी क्यूँकि मैं फ़िल्म की सुनाता review करता postmortem करता हुँ, फ़िल्म का निर्देशन Anurag Kashyap ने बेहतरीन ढंग से किया है फ़िल्म first half में काफ़ी सशक्त है, लेकिन interval के बाद फ़िल्म drag होती है धीमी गति से आगे बढ़ती है । फ़िल्म में सभी कलाकारों अभिनय बहुत ही बेहतरीन है, सभी किरदारों ने अपने अपने character को बख़ूबी निभाया है । cinematography फ़िल्म की बेहतरीन है, अमृतसर की छोटी छोटी गलियों को बड़ी सुंदरता के साथ कैमरे में क़ैद गयी है, फ़िल्म का background score फ़िल्म की गति बढ़ाने में बहुत सहायक है, अब बात आती है मेरे final verdict की Manmarziyan एक बेहतरीन romantic emotional drama है, teenagers के लिये एक सबक़ है कि सिर्फ़ प्यार से ही relationship आगे नहीं बढ़ती responsibilities के लिए भी आपको तैयार रहना पड़ता है नहीं तो गाड़ी छूट जाती है, मनमर्जियाँ एक मनोरंजक फ़िल्म हैं, love, emotion, drama, comedy, उमदा dialogue delivery से सुसज्जित एक पैसा वसूल फ़िल्म है, Manmarziyan को मेरी rating है 3.5 out of 5

पुरुष महिलाओं से घबराते हैं – शीला दीक्षित

अमर सिंह या आवारा सिंह

G. D. Bakshi ने पाकिस्तान और चीन पर दिया बड़ा बयान और क्यों निराश हैं PM मोदी से

कैसे बना Dharamshila Hospital, जानें Dr. Suversha Khanna की जुबानी